एक आदमी कितना गैस कनेक्शन ले सकता है ?
इंडिया ऑयल कोर्पोरेसन के मुताबिक आप देश के किसी भी कोने में रह रहे आप दूसरा कनैक्शन ले सकते है और आपको पिछले कनैक्शन की तरह उस पे भी सब्सिडी मिलेगा
गैस सिलेंडर चोरी हो जाने पर क्या करे?
अगर आपका सिलेंडर किस कारण से डैमेज्ड हो जाता है तो आप एजेंसी से नया सिलेंडर ले सकते है, जिसके लिए आपको एजेंसी को उसके लागत के अनुसार पैसे देना पड़ेगा परंतु आपका सिलेंडर चोरी हो जाया है तो एजेंसी आपको नया सिलेंडर देगा लेकिन आपको इसके लिए FIR करना पड़ेगा, और उस FIR कॉपी को एजेंसी को देंगे तो आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा ।
गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें ?
अगर आप अपना कनेक्शन दूसरे शहर में ट्रांसफर करवाना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने पुराने वाले एजेंसी में जाना होगा वहा आपको अपना सब्सक्रिप्शन भाऊचर, सिलेंडर और रेगुलेटर जमा करना होगा वहा से आपको एक भाऊचर तथा एक e-TCA code दिया जाएगा जिसे आपको अपने नए शहर के नए एजेंसी में जमा करना होगा जिसके बाद आपको नया कनेक्शन मिल जायेगा ।
रेगुलेटर का दाम कितना है ?
किस भी करना वस आपका रेगुलेटर खराब हो जाता है या खो जाता या फिर चोरी हो जाता है तो आप एजेंसी से नया रेगुलेटर ले सकते है जिसके लिए आपको लगभग 150 रुपए एजेंसी को देना पड़ेगा ।
गैस कनैक्शन लेने में कितना खर्च लगेगा ?
अगर आप प्रधानमंत्री उज्वल योजना के तहत गैस कनेक्शन लेते है तो तो आपको 4,335 रुपए लगेगा जिसमे आपको एक चूल्हा, रेगुलेटर, एक पाइप और एक बड़ा वाला सिलेंडर मिलेगा जिसमे गैस भरा हुआ रहेगा, और यह राशि आपके शहर से हिसाब से ऊपर नीचे भी हो सकता है ।
फ्री गैस कनेक्शन कैसे मिलेगा ?
प्रधानमंत्री उज्वल योजना के तहत भारत के किसी भी कोने में बसे लोग जो गरीबी रेखा के नीचे आते है उन्हे यह सुविधा मुफ्त में दिया जाएगा और यह लाभ सिर्फ महिलाओं के लिए है जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए वे महिलाएं इस योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन ले सकते है
___________________________________________
इसे पढ़े : LPG कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे, नया पासबुक बनाने में क्या क्या लगता है
___________________________________________