वाहन खरीदने के लिए लॉन कैसे ले

वाहन खरीदने के लिए लॉन कैसे ले?

अब जैसा की आप सभी को पता है की आज के दौर में वाहन हर किसे जी लिए कितना इंपोर्टेंट हो गया है, हर व्यक्ति चाहता है को इसका एक अपना गाड़ी हो चाहे वो गाड़ी दो पहिया ही क्यों न हो। तो आज हम आपको बताएंगे की वही वाहन के लिए लॉन कैसे ले सकते

इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़िए ताकि आप समझ सके की किस तरह से इस लॉन को लेना और किस तरह से इसके लिए अप्लाई करना है। इस लॉन को लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना चाहिए जिसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में नीचे विस्तार से दिया गया है तो इसे ध्यान से जरूर पढ़े।

 

वाहन के लिए जरूरी दस्तावेज ?

आज के दौर में हर कोई चाहता है की उसका एक वाहन हो जिसके लिए मोटी रकम लगती हैं, और कुछ लोगो के पास इतनी रकम नहीं होती को वो गाड़ी खरीद सके इसके लिए को लॉन लेते है और उस लॉन को लेने के लिए ये सभी दस्तावेज की जरूरत होती है,

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • आवास प्रमाण पत्र
  • पासवर्ड साइज फोटो
  • चेक बुक
  • व्यवसायिक विवरण
  • वाहन से रिलेटेड दस्तावेज

 

वाहन लॉन लेने के लिए पात्रता ?

  • वाहन लॉन लेने के लिए आपकी आयु 18 से 60 के बीच होना चाहिए
  • अगर आप चार पहिए के लिए लॉन लेते है तो आपकी पारिवारिक aay 2,40,000 रुपए होना चाहिए
  • और अगर आप दो पहिए के लिए लॉन लेते है तो आपकी पारिवारिक aay 1,20,000 रूपए होना चाहिए
  • वाहन लॉन के लिए आपको व्यवसायिक होना जरूरी है और इसका आपको प्रूफ देना होगा
  • और अगर इनकम टैक्स का भुगतान करते है तो आपको वाहन लॉन लेने में आसानी होगी ।

आवेदन के प्रक्रिया ?

वाहन के लिए लॉन की प्रक्रिया काफी आसान है जैसा की मैने ऊपर में आपको बताया है वो सभी दस्तावेज ले कर आप किसी भी बैंक जिस में आपका खाता हो या किसी भी अधिकारी पी पास जाए वहा से लॉन लेने वाली फॉर्म ले कर उसे भरे तथा जमा कर दे और इस से संबंधित जानकारी लेते रहे ।

 

सारांश : 

वाहन लॉन लेने के लिए अपने बैंक या किसी अधिकारी के पास जाए अपना दस्तावेज जमा कर लॉन फॉर्म भरे तथा जमा कर दे और अगर आप लॉन के लिए पात्र होंगे तो आपको लॉन मिल जायेगा

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?

वाहन के लिए लॉन कैसे ले

इस सवाल से संबंधित सारी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है जिसे आप पढ़ सकते है ।

वाहन लॉन के लिए प्रॉपर्टी होना चाहिए क्या ?

नही ! वाहन लॉन के लिए प्रॉपर्टी का होना जरूरी नहीं है यह आप किसी भी बैंक से बिना प्रॉपर्टी के लॉन ले सकते है ।

वाहन लॉन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगता है ?

वाहन लॉन लेने के लिए प्रोसेसिंग शुल्क : अगर आप दो पहिया गाड़ी लेते है तो 500 रुपए शुल्क लगेगा और आप चार पहिया लेते है तो 2000 से 20000 तक का शुल्क लगेगा

वाहन लॉन कहा पर मिलेगा ?

वाहन लॉन आपको किसी भी बैंक या फाइनेंस कम्पनी द्वारा मिल जायेगा ।

 

__________________________________________

हमने इस आर्टिकल में वाहन लॉन से संबंधित जानकारी दी है मुझे आशा है की आपको समझ में आया होगा इसी तरह के और भी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद ।

 

 

इसे भी पढ़े : 

आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करे

Free गैस कनेक्शन कैसे ले, कैसे करे ऑनलाइन आवेदन

एक आदमी कितने गैस कनेक्शन ले सकता, क्या क्या डॉकोमेंट्स देना होगा