अपने गैस कनेक्शन को बंद कैसे करे ?
अगर आप किसी दूसरे शहर में जा रहे या फिर किस करना वस आप गैस इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप इसे बाद कर सकते वो अपने मोबाइल से ही घर बैठे बैठे
इसके लिए सभी कंपनियों ने ऑनलाइन प्रक्रिया बनाई हुई है ताकि लोग आसानी से अपना कनेक्शन बंद कर सके इस में हम आपको भारत गैस की कनेक्शन को बंद करने के तरीके बताऊंगा हलकी सभी को प्रक्रिया एक समान ही
Step_1
अगर अपने भारत पेट्रोलियम LPG का कनेक्शन लिया है तो सबसे पहले आपको उनके पोर्टल पर जाना होगा फिर आपको अपने लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड से वहा लॉगिन करना होगा
Step_2
जैसे ही आप लॉन इन कर लेंगे उसके बाद आप होम पेज पे चले जाएंगे वहा आपको ऊपर के साइड में बहोत सारे ऑप्शन दिखेंगे उस में एक “LPG Service” का होना आपको उसी पे क्लिक करना है ।
Step_3
जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल के आयेगा जिसमे कई सारे ऑप्शन होंगे आपको नीचे की तरफ आना है जहा आपको “Surrender multiple Connection” का ऑप्शन मिलेगा आपको वही क्लिक करना है।
Step_4
अगले पेज में आपको बताया जाता है की यह आप अपने सिलेंडर सरेंडर का रिक्वेस्ट दे सकते है यह आपको “Click here” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
याद रखे !
जब आप अपना सिलेंडर डिस्टीब्यूटर के पास जमा करेंगे तो उस टाइम अपने जो राशि कनेक्शन लेते समय जमा की थी वो ध्यान से वापस ले ले, और आपके मन में LPG कनेक्शन से संबंधित कोई सवाल हो तो आप डिस्टीब्यूटर से पूछ सके है।
Step_5
जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप के सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे ये पूछा जायेगा की आपके पास सिलेंडर और रेगुलेटर है या नही तथा साथ में आपसे कनैक्शन बंद करने का वजह भी पूछा जायेगा इन सब के बाद आपको सबमिट का ऑप्शन आयेगा।
Step_6
जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपके सामने एक सबमिट रिक्वेस्ट आईडी आयेगी और आपसे कहा जायेगा की अब आप अपने डिस्टीब्यूटर से इस संबंधित बात करे।
मुझे आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्टि मिली होगी
_______________________________________
इसे पढ़े :
एक आदमी कितने गैस कनेक्शन ले सकता, क्या क्या डॉकोमेंट्स देना होगा
LPG कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे, नया पासबुक बनाने में क्या क्या लगता है
_______________________________________